Petrol-Diesel Price Today: इन जगह में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम,  जानें अपने शहर के ताजा भाव

 

Mhara Hariyana News, New Delhi: जुलाई को महीना अब खत्म होने को है और 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल का भाव ना तो क्रूड में देखे जा रहे उतार-चढ़ाव से प्रभावित हो रहा है और ना ही केंद्र सरकार की किसी पॉलिसी से पेट्रोल और डीजल के दाम नीचे आ रहे हैं.

27 जुलाई के लिए देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव को जारी कर दिया है. 27 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं और यहां कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 

क्या जल्द सस्ते होंगे भाव?
पेट्रोल और डीजल के दाम कब सस्ते होंगे, इस पर तो केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि बहुत जल्द पेट्रोल और डीजल के दाम को 15 रुपए प्रति लीटर तक लाया जाएगा.


हालांकि ये कब होगा, इसको लेकर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में क्या हैं भाव
दिल्ली की बात करें तो यहां (17 जुलाई) को पेट्रोल का भाव 96.72 प्रति लीटर है और डीजल का भाव 89.62 प्रति लीटर है. इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.27 प्रति लीटर है.


वहीं चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 प्रति लीटर है. 

अन्य शहरों का क्या है हाल?
शहर         पेट्रोल        डीजल

बेंगलुरु        101.94        87.89
लखनऊ        96.57         89.76
नोएडा        96.79        89.96
गुरुग्राम        97.18        90.05
चंडीगढ़        96.20        84.26
पटना        107.24        94.04


इस तरह से पता कर सकते हैं अपने शहर का भाव
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.

 अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.