10 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, इस फॉर्मूले पर काम करेगी सरकार!

 


महीने की शुरूआत में टीवी9 डिजिटल ने देश को सूचना दी थी कि नए साल में पेट्रोल और डीजल 10 रुपए सस्ता हो सकता है. महीने के आखिर में इस पर चर्चा भी तेज हो चली है. पेट्रोलियम मिनिस्ट्री और फाइनें​स मिनीस्ट्री के बीच काफी दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही थी कि देश में पेट्रोल और डीजल सस्ता किया जाए या नहीं? अगर किया भी जाए तो कितना किया जाए? साथ ही इस बात पर भी चर्चा चल रही थी कि दोनों मंत्रालयों में कौन इसका भार उठाएगा? या फिर ऑयल कंपनियों पर ही इस पूरे खर्च का भार डाला जाए. जानकारों की मानें तो इस पूरे मामले पर दोनों मंत्रालयों के बीच सहमति बन चुकी है. पेट्रोल और डीजल को सस्ता करने की भी तैयारी हो चुकी है. जिसका ऐलान देश के प्रधानमंत्री खुद करने जा रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से किस तरह का फार्मूला अपनाया जा रहा है?


पीएम खुद करेंगे बड़ा ऐलान
नए साल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपए प्रति ​लीटर की घोषणा कर सकते हैं. इस फैसले को इसलिए अहम माना जा रहा है कि देश में महंगाई को कम करना सरकार का प्राइमरी टारगेट बन गया है. आरबीआई पहले ही महंगाई को कम करने के लिए ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुकी है. साथ ही खाद्य महंगाई को कम करने के लिए सरकार पहले से कई तरह के कदम उठा रही है. अब सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही था, जोकि सरकार के लिए गले की फांस बन रहा था. जिसपर कुछ समय से वित्त और तेल मंत्रालय के बीच मंथन चल रहा था. टीवी9 भारतवर्ष ने पहले भी बताया था कि दोनों ही मंत्रालय दिसंबर के महीने में ऑब्जर्व करना चाहते थे कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम कितने रहते हैं. उनका मानना था कि अगर कच्चे तेल की कीमतें 80 डॉलर या उससे नीचे रहती हैं तो जनवरी की शुरुआत में पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम किया जाएगा.