प्रयास संस्था व केमसोल एडवरटाइजर टीम ने की शहीदे आजम की प्रतिमा की सफाई

 

सिरसा। केमसोल एडवरटाइजर व एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा स्थापित प्रयास संस्था के पदाधिकारियों द्वारा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में शहीदे आजम की प्रतिमा की सफाई की गई।

इस मौके पर अविनाश फुटेला ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी मोबाइल व नशे की ओर अधिक अग्रसर है। उसे देश के शहीदों व सामाजिक कार्यों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था समय-समय पर युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहती है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने देश के शहीदों के दिए बलिदान को कभी न भूलें और समय-समय पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर भावी पीढ़ी को संदेश देने का काम करें। इस अवसर पर मुस्कान सोनी, पूजा नरूला, मोनिका भाटिया, स्नेहा, लवली सोनी, रीना चौहान व सिरसा की गीता उपस्थित थे।