पंजाब में बड़ा हादसा: सरहिंद नहर में गिरी निजी बस, आठ की मौत, 40 को बचाया गया

 

Mhara Hariyana News, Mukatsar (Punjab) : Punjab के Muktsar में कोटकपुरा रोड पर गांव झबेलवाली के पास एक self company की बस सरहिंद नहर में जा गिरी। Police और प्रशासन मौके पर पहुंचा गया है। accident में आठ लोगों की death हो गई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। वहीं करीब 10 से अधिक लोग घायल हैं। 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। accident के समय बस में 60-65 यात्री सवार थे।

घटना दोपहर करीब एक बजे की है। accident के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और विभिन्न थानों की Police मौजूद है। बस Muktsar से कोटकपूरा की तरफ जा रही थी। घटनास्थल पर हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि accident के वक्त बस काफी रफ्तार में थी। बस नहर के किनारे लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ते नहर में जा गिरी है।

CM मान ने किया ट्वीट
Muktsar accident में CM भगवंत मान ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि Muktsar-कोटकपूरा रोड पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर... प्रशासन की teamें मौके पर मौजूद हैं... बचाव कार्य की पल- पल की जानकारी ले रहा हूं... भगवान आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें ... हम बाकी विवरण जल्द ही साझा करेंगे।