राजस्थान: दौसा में दर्दनाक हादसा, सरकारी बस ने टेंपो को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत और छह घायल

 

Mhara Hariyana News, Dausa : Rajasthan के दौसा जिले की हिंडौन रोड पर एक public transport की Bus ने Tempo को टक्कर मार दी। Accident में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें Woman और पुरुष दोनों ही शामिल हैं। हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में होना बताया जा रहा है। 

महुआ थाना अधिकारी जितेंद्र ने बताया कि public transport की Bus महुआ से हिंडौन जा रही थी। वहीं, Tempo साइड से निकल रहा था। उससे आगे निकलने  के प्रयास में Bus ने उसे टक्कर मार दी। Bus के नीचे आने से 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि Tempo सवार 6  यात्री घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का महुआ के अस्पताल में चल रहा है।  

बताया जा रहा है की Tempo में सवार लोग एक ही परिवार के थे और Kela Devi से दर्शन कर वापस मध्य प्रदेश लौट रहे थे। Accident की सूचना लगने पर स्थानीय विधायक ओमप्रकाश हुडला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। 

Accident में लक्ष्मण, रज्जू, उर्मिला देवी, माया देवी, दिनेश और प्रकाश घायल हो गए। माया देवी को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, गुलाब देवी, देवकीनंदन योगी, प्रियांशु, मंगती योगी समेत एक अन्य की मौत हो गई।