Ram Mandir News: पत्रक, अक्षत और प्रभु राम…नए साल की दस्तक के साथ बीजेपी का मिशन ‘घर-द्वार’

 


अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राम मंदिर मुद्दे ने भारतीय राजनीति की दशा और दिशा को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया है.


बीजेपी को दो सीटों से सत्ता के शिखर तक पहुंचने में भी राम मंदिर मुद्दे का अहम योगदान रहा और पार्टी की रणनीति है कि अयोध्या में जब भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो तो उसके सहारे जीत की हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा जाए. नए साल के आगाज के साथ बीजेपी घर-घर ये बताने में जुट गई है राम मंदिर के सपने को साकार करने के लिए उसने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी.

लालकृष्ण आडवाणी से लेकर उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी राममंदिर आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे थे. इसी मुद्दे की बुनियाद पर 1989 के लोकसभा के चुनाव में 9 साल पुरानी बीजेपी 2 सीटों से बढ़कर 85 पर पहुंच गई थी और आज केंद्र और देश के 18 राज्यों की सत्ता पर काबिज होकर दुनिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी बन गई है.