नायब सैनी के सीएम बनने पर सैनी समाज ने बांटे लड्डू

 
सिरसा। नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री बनने के उपलक्ष्य में सैनी समाज की ओर से ऐलनाबाद में पटाखे फोडक़र व लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। एमसी वैद सैनी ने कहा कि नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से ही समस्त सैनी समाज में खुशी की लहर है। समाज के लोगों ने कहा कि नायब सिंह सैनी जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। उन्होंने संगठन में रहकर बहुत सी जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने कहा कि नायब सैनी एक साफ  छवि वाले नेता हंै। 
उनके कुशल नेतृत्व में अब प्रदेश और अधिक तरक्की कर पाएगा। उन्होंने कहा कि सांसद नायब सिंह सैनी को कुछ दिन पहले ही संगठन में पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई थी। अब प्रदेश की ही जिम्मेदारी दे गई। 
समाज के लोगों ने कहा कि नायब सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा पार्टी ने ये बता दिया कि इस पार्टी में परिवारवाद नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को आगे आने का अवसर दिया जाता है। 
इस मौके पर चंदू, ओम, प्रसोतम, सुभाष, करणी, इंदू, फकीरचंद, राजू सैनी, बलबीर, विनोद, कम्मा, सुईवाल, निर्वाण, खड़ोलिया परिवार, उधमी सैन सहित सैनी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।