Nuh में धारा-144, इंटरनेट बंद: धार्मिक यात्रा पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण, की गई शांति बनाए रखने की अपील

 

Mhara Hariyana News, Nuh 
Nuh के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने जिलावासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी भाईचारे के साथ मिलकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बृजमंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई violent घटना निंदनीय है, ऐसे में district administration लोगों से अपील करता है कि वे Law and order बनाए रखने में सहयोग करें। जिले में शांति व Law and order बनाए रखने को लेकर धारा-144 लागू की गई है। जिले में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की उपायुक्त ने की अपील 
वे आज अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर district administration की कड़ी नजर है और उपद्रव फैलाने की इजाजत किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग इस दौरान अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी भी प्रकार की नकारात्मक टिप्पणी करने से बचें।

जिले में लगाई गई धारा-144 
उन्होंने बताया कि जिला में शांति व Law and order बनाए रखने को लेकर धारा-144 लगाई गई है। इस दौरान पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, किसी भी प्रकार के Licensed Weapon or Fire Arms, Sword, Gandasa, Lathi, Barcha, Axe, Jelly, Knife व अन्य हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। ये आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू किए गए हैं जोकि आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेंगे। जारी आदेशों की अवहेलना करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

जिला में Internet service हुई बंद- उपायुक्त 
इसके अलावा, जिले में Internet service भी पूर्णतया बंद करने के आदेश टेलीकॉम कंपनियों को दिए गए हैं ताकि सोशल Media के माध्यम से किसी प्रकार की अफवाहें आदि ना फैलाई जा सकें। उन्होंने आमजन से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे सोशल Media पर प्रसारित होने वाली अफवाहों को अपने Account से शेयर ना करें और जिला में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। 
उन्होंने कहा कि जिले में Law and order बनाए रखने के लिए चार जिलों से अतिरिक्त police बल की भी तैनाती की गई है। जिले के चप्पे-चप्पे पर police की टीमें तैनात हैं।