‘6 महीने का नोटिस सर्व करें’, नौकरी छोड़कर जा रहे एम्प्लॉइज पर Go First का दबाव

 


दिवालिया हो चुकी Go First एयरलाइन की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने दिवालिया होने की जानकारी दी थी. बता दें, इस मामले में अभी NCLT की मंजूरी आनी बाकी है. जिसके बाद से एयरलाइन कंपनी के कर्मचारी नौकरी छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं. हाल ही में भारी मात्रा में कंपनी के कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है और दूसरी एयरलाइन को ज्वाइन कर रहे हैं.

जिसपर अब कंपनी ने अपना फरमान सुनाया है. Go First एयरलाइन कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वो नौकरी छोड़ने से पहले नोटिस पीरियड सर्व करें. नोटिस वो भी एक महीने की नहीं बल्कि 6 या 3 महीने की नोटिस सर्व करके वो कंपनी से इस्तीफा दें. बता दें, इस एयरलाइन की सभी फ्लाइट्स को 12 मई तक कैंसिल कर दिया गया है.