धूमधाम से मनाया श्याम बाबा का जन्मोत्सव

 

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री खाटू श्याम धाम में श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रवक्ता दीपेश गोयल ने बताया कि जन्मोत्सव को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। सांय 3 बजे बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जोकि गौशाला मौहल्ले से शुरू हुई और शहर के विभिन्न बाजारों का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंची।

सांय को भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारियों रामशरण, उमेश व बृजेंद्र ने मिलकर पूजा अर्चना कर बाबा की पावन ज्योत प्रज्जवलित की। मंदिर के प्रधान श्याम सुंदर गुप्ता व अन्य श्रद्धालुओं ने अनेक भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगाान किया। श्याम बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर केक काटा गया। इसके बाद बाबा को छप्पन भोग लगाया गया।

छप्पन भोग के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं मंदिर परिसर में भंडारा भी लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्याम सुंदर गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, संजीव रातूसरिया, राकेश वत्स, विजय जैन, मनदीप सिंह, वीरेंद्र रातुसरिया, मोहित महेश्वरी, मैनेजर कपिल शर्मा, संजय चावला, गोबिंद शर्मा, सुमित चौधरी, अनिल बांसल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।