Sikh युवक ने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पूरी की मरीन Commando की ट्रेनिंग, अमेरिकी नौसेना के इतिहास का पहला मामला

 

Mhara Hariyana News, Washington
अमेरिका के एक 21 वर्षीय Sikh युवक ने US Marine Corps की ट्रेनिंग बिना अपनी दाढ़ी कटाए और अपनी धार्मिक मान्यताओं को छोड़े बिना पूरी की है। जसकीरत सिंह ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए सैन डिएगो में मरीन कॉर्प्स रिक्रूट ट्रेनिंग पूरी की। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में अमेरिकी की एक संघीय Court ने सेना में कर्मियों को उनकी धार्मिक मान्यता के साथ सेवाएं देने का आदेश दिया था। 

Court के फैसले से बनी राह
बता दें कि तीन Sikh, यहूदी और मुस्लिम युवकों ने मरीन Commando की ट्रेनिंग के दौरान उनकी धार्मिक मान्यताओं का पालन करने की मांग को लेकर मुकदमा किया था। इसी मुकदमे पर संघीय Court ने अप्रैल में आदेश जारी किया था। 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका की सेना और वायु सेना में Sikh जवानों को भर्ती किया जाता है लेकिन नौसेना में सीमित संख्या में ही Sikh जवानों को शामिल किया जाता है और इनमें से भी मरीन Commando की ट्रेनिंग के लिए काफी ज्यादा प्रतिबंध हैं। मरीन Commando की ट्रेनिंग के लिए जवानों को अपना सिर और दाढ़ी कटानी पड़ती थी, यही वजह है कि मरीन Commando की ट्रेनिंग में Sikh सैनिकों को अपनी धार्मिक मान्यताओं को छोड़ना पड़ता था। 

Sikh जवान ने जताई खुशी
मिलिट्री डॉट कॉम ने Sikh कोलिशन नामक गठबंधन के हवाले से लिखा कि जसकीरत सिंह Sikh धार्मिक मान्यताओं के साथ मरीन Commando की ट्रेनिंग पूरी करने वाला पहला जवान है। जसकीरत सिंह ने भी अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ ट्रेनिंग पूरी होने पर खुशी जताई और अपनी बटालियन के जवानों को धन्यवाद दिया।