राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में छाए सिरसा के खिलाड़ी
सिरसा। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में बैडमिंटन स्पर्धा में सिरसा के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए लडक़ों व लड़़कियों के वर्ग में सिल्वर पदक हासिल कर जिले व अभिभावकों का नाम रोशन किया।
सिरसा की टीम के साथ बैडमिंटन कोच दीपेश ठक्कर मौजूद रहे। पदक विजेता खिलाडिय़ों को दी सिरसा स्कूल की प्रिंसीपल व निदेशिका मनीषा गोदारा व डीएसओ शमशेर सिंह ने बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जानकारी देते हुए विक्रम सिंह ने बताया कि सिरसा की लड़कियों की टीम में लड़कियों की टीम में हिताक्षी गुप्ता, पूजा, संगीत कौर व परनीत कौर तथा लडक़ों की टीम में मोहित गौरी, अभय सिंह ढिल्लों, यश टुटेजा व अभिषेक शामिल थे।
उन्होंने बताया कि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने इवेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक पर कब्जा किया। विक्रम सिंह ने बताया कि पदक विजेता खिलाडिय़ों को एडिशनल स्पोट्र्स डायरेक्टर विवेक पदम सिंह धनखड़ ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया।