टोहाना में सबमर्सिबल पंप की दुकान पर लूट,  10 दिनों में तीसरी वारदात

 

फतेहाबाद: धुंध का सहारा ले फतेहाबाद के टोहाना शहर में देर शाम बदमाशो के होंसले बुलंद दिया लूट की वारदात को अंजाम 

टोहाना के रतिया रोड़ पर एक समरसिबल पम्प की दुकान में दो लुटेरों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

दुकान मालिक के गर्दन पर कापा रख लूट ली नकदी हुए फरार

पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में हुई कैद 

टोहाना में लगातार बढ़ रही क्राइम की घटना, 10 दिन में तीसरी बड़ी वारदात

हरियाणा केबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का ग्रह क्षेत्र हैं टोहाना उसके बावजूद हो रही हैं इस तरह की क्राइम की घटनायें

फिलहाल पुलिस ने मोके पर पहुंच कर CCTV फुटेज ले कर की जाँच शुरू