महेंद्रगढ़ में करंट लगने से शिक्षक की मौत:आंधी की वजह से तारें टूटकर सड़क पर गिरीं; स्कूल जाते समय चपेट में आया

 

Mhara Hariyana News, Mahendergarh
महेंद्रगढ़ में आंधी तूफान की वजह से टूटे हुए बिजली तारों की चपेट में आने से निजी स्कूल के शिक्षक की मौत हो गई। हादसा अटेली के खेरना गांव में हुआ। घटना के बाद काफी समय तक कोई बिजली कर्मचारी नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने विरोध जताया। बाद में Police को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

मृतक की पहचान गांव खेरना निवासी हेमंत कुमार उर्फ सचिन के रूप में हुई है। वह निजी स्कूल में कार्यरत था। शनिवार सुबह वह बाइक पर ड्यूटी करने के लिए अटेली में स्कूल जा रहा था। गांव से थोड़ा आगे ही रास्ते में टूटे हुए बिजली के तारों की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों के न पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना Police और बिजली निगम को दी। काफी समय बीत जाने के बाद कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो ग्रामीणों ने वहां पर एकत्र होकर इस घटना पर रोष जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यह हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। बाद में मौके पर पहुंची Police ने शव को अपने कब्जे में लिया।

आंधी तूफान की वजह से टूटे तार
क्षेत्र में शनिवार सुबह जबरदस्त आंधी तूफान आया था। जिसकी वजह से खंभे से बिजली के टाट टूट गए थे। वे तार गांव खेराना से अटेली मार्ग पर गिरे हुए थे। इसी दौरान हेमंत उनकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।