डायपर लेने के बहाने मेडिकल शाप से पांच लाख रुपये चुराकर बदमाश फरार
 

बरनाला रोड पर हुई वारदात, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
 
 

सिरसा। बीती रात बरनाला रोड स्थित मेडिकल शाप से अज्ञात व्यक्ति गल्ले में से लाखों रुपये की नकदी चुरा कर भाग गया। चोरी की यह वारदात सीसी कैमरे में भी कैद हुई है।

वारदात के संबंध में मेडिकल संचालक ने सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस को दी शिकायत में भगत सिंह कालोनी निवासी आशीश गर्ग ने बताया कि उनका बरनाला रोड पर मंगल मेडिकोज है। इसके अलावा उनका गांव बरवाली में ईंट भट्ठा भी है।

मंगलवार को ही उसके पिता ने अपनी बैगनार गाड़ी एक लाख रुपये में बेची थी। उसने बताया कि रात के समय उसकी मेडिकल शाप के गल्ले में करीब पांच लाख रुपये थे। जो उसके बैग में डालकर रखे हुए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक आया और उसने उससे डायपर मांगा। जब वह डायपर लेने के लिए अंदर गया तो पीछे से वह युवक दुकान के गल्ले में से बैग निकालने लगा। उक्त युवक रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया। जब वह उसका पीछा करने लगा तो उसका पांव फिसल गया।

दुकानदार आशीश ने बताया कि उक्त् शातिर चोर ने दुकान के बाहर अपना मोटरसाइकिल स्टार्ट खड़ा किया हुआ था और वारदात को अंजाम देकर वह वहां से फरार हो गया। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर खैरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के अति सुरक्षित माने जाने वाले इस एरिया में सरेआम दुकान में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।