बारिश के बाद गिरी मकान की छत, छह बच्चियां मलबे के नीचे दबीं, दो बहनों की मौत, चार अन्य घायल
Jul 11, 2023, 12:37 IST
Mhara Hariyana News, Hapur
हापुड़ स्थित धौलाना थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में बारिश के दौरान मकान की छत गिरने से कमरे में खेल रहीं छह बच्चियां दब गईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे से बच्चियों को निकाला, लेकिन तब चचेरी बहनों खुशी (11) पुत्री रहीसुद्दीन व माहिरा (6) पुत्री अलीमुद्दीन की मौत हो गई। जबकि चार अन्य बच्चियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर एसडीएम और सीओ Police बल के साथ पहुंचे और मौके पर निरीक्षण किया। Police के अनुसार मजदूरी करने वाले तीन भाइयों का परिवार करीब 60 गज के मकान में रहता था।
दोपहर में हल्की बारिश के दौरान सभी लोग घर के अन्य कमरों में थे, जबकि बच्चियां बाहर की ओर स्थित बैठक नुमा कमरे में खेल रही थीं, इसी कमरे की छत गिरने से हादसा हुआ।