Nuh Violence के वो चार घंटे: कोई पीटा गया तो कोई लूटा, मदद मांगते रहे लोग...पर नहीं उठे फोन

 

Mhara Hariyana News, Nuh 
सोमवार को Haryana के Nuh में हुए nuisance के चार घंटे लोगों ने दहशत के साये में काटे। बेबस व लाचार लोग police-फोर्स के आने की बांट जोहते रहे, लेकिन police ने आते-आते तीन से चार घंटे लगा दिए। इस दौरान rowdy बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को अंजाम देते रहे। 
किसी को पीटा गया तो किसी को लूटा गया। जगह-जगह फूंकते हुए वाहनों के धुएं के गुबार को देखकर शहर में रह रहे लोगों ने अपने-अपने घर के खिड़की दरवाजे तक बंद कर लिए। 

हर किसी की जबान पर एक ही वाक्य था कि अब आएगी police। इतना ही नहीं शहर के कुछ लोग police को और administrative officers को फोन करने में लगे रहे, लेकिन अधिकांश फोन उठे ही नहीं। फोन से लोग एक-दूसरे को जल्द police-फोर्स आने की बात कहकर ढांढस बंधा रहे थे।

तरह-तरह की अफवाह लोगों को और बैचेन कर रही थी। troublemakers के सामने मुट्ठी भर police बेबस व लाचार नजर आ रही थी। troublemakers ने एक इंस्पेक्टर के पेट में गोली मार दी तो कइयों को बुरी तरह से चोटिल कर दिया गया।

लोगों का सवाल था कि Gurugram, पलवल से Nuh की दूरी 32 से 40 KM है, लेकिन police को आने में चार घंटे कैसे लग गए। रेवाड़ी, Faridabad की दूरी ज्यादा है तो वहां से दो घंटे लगते हैं, लेकिन चार घंटे में police पहुंची, यह सबकी समझ से बाहर है।

शहर के लोगों का कहना है कि चार घंटे उनके लिए इतने भारी रहे हैं कि जिसे बयां नहीं किया जा सकता। उन्हें परिवारों की Security को लेकर ज्यादा चिंता रही। इसमें कहीं न कहीं Govt. व प्रशासन की ढील रही है। जिससे लोगों में रोष है।

ऐसे Nuh में Violence को दी गई हवा
Haryana के Nuh में सोमवार को Vishwa Hindu Parishad, Matri Shakti Durga Vahini and Bajrang Dal द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच बवाल हो गया था। जैसे ही Nuh के नल्हड़ स्थित नलहेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा शुरू हुई, वैसे ही stone pelting और नारेबाजी की गई थी। यात्रा में शामिल लोगों के साथ ही policeकर्मियों पर भी stone pelting किया गया था। 
इस बीच बलवाइयों ने आगजनी कर दी थी। कई वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें आग के हवाले कर दिया था। दोपहर से लेकर शाम तक चले बवाल में करीब 24 लोग घायल हुए थे। सभी को अलग-अलग Hospitals में भर्ती कराया गया था।