बैंक में नकदी जमा करवाने गए कारिंदे के बैग से निकाले हजारों
 

 

सिरसा। बीते दिवस पीएनबी बैंक में नकदी जमा करवाने गए व्यक्ति के बैग में से अज्ञात व्यक्ति ने हजारों रुपये की नकदी चुरा ली।

इस वारदात का उसे तब पता चला जब वह बैंक में नकदी जमा करवाने पहुंचा तो उसमें से नकदी गायब मिली। इस संबंध में राजकुमार सैनी ने शहर थाना में शिकायत दी।

पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार सैनी ने बताया कि वह दुकान मालिक नरेंद्र कुमार से 63740 रुपये जमा करवाने के लिए पीएनबी में जमा करवाने के लिए गया। परंतु जब वह कैश काउंटर पर कैश निकालने लगा तो बैग में कैश नहीं था। उसने बताया कि काले रंग के जिस बैग में नकदी थी, उसमें कट लगा हुआ था। संभवत किसी चोर ने बैग से नकदी चुरा ली। इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।