Tourist: मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून….रूट से लेकर पार्किंग तक, जाने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

 


नए साल पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. इसको देखते हुए 31 दिसंबर यानि आज से 1 जनवरी के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक ट्रैफिक प्लान जारी किया है, ताकि नए साल पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो. देहरादून और मसूरी जाने वाले मार्गों पर वाहन चालकों की सुविधा के लिए सूचना बोर्ड लगाए गए हैं.


देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने अपील की है कि किसी भी असुविधा से बचने के किए ट्रैफिक को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करें. मसूरी, ऋषिकेश और देहरादून के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सड़क पर जाम न लगे,पुलिसकर्मी इसका भी ध्यान रखेंगे.

दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान कुछ इस तरह रहेगा- दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर मोहण्ड- आशारोड़ी आई0एस0बी0टी0 शिमला बाईपास सैन्ट ज्यूड चौक बल्लुपुर चौक गढ़ी कैन्ट तिराहा अनारवाला तिराहा जोहड़ी गांव मसूरी रोड़ कुठाल गेट मसूरी