ओवरटेक के चक्कर में कार और ट्रेलर में टक्कर दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

 

Mhara Hariyana News, Badmer : Hospital में भर्ती भाभी से मिलकर घर लौट रहे पति-पत्नी और देवर की Swift car overtake के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रेलर में घुस गई। accident में पति और उसके चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। 

घटना सदर थानांतर्गत Badmer शहर के चौहटन रोड स्थित ब्राह्मण resort के आगे National Highway-68 की है। accident में गंभीर घायल विवाहिता को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Swift car Badmer से सांचौर की तरफ जा रही थी। इस दौरान ब्राह्मण रिसोर्ट के आगे overtake की प्रयास में सामने से आ रहे ट्रेलर में घुस गई। इतने में पीछे से आ रही है स्कॉर्पियो गाड़ी भी स्विफ्ट से टकरा गई। लेकिन गनीमत रही की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार दो लोग एयरबैग खुलने से खरोच तक नहीं आई। 

वहीं, स्विफ्ट कर में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिछली सीट पर बैठी महिला घायल हो गई। Swift car के अचानक गाड़ी से टकराने के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकालकर Hospital में इलाज के लिए रवाना करवाया गया।

तीनों वाहन तेज रफ्तार में भिड़े
सदर थाना अधिकारी किशन सिंह चारण ने बताया, Badmer से सांचौर की तरफ जा रही तेज रफ्तार Swift car सामने से आ रहे ट्रेलर से बढ़ गई। इसके बाद पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी Swift car से टकरा गई accident के वक्त तीनों वाहन तेज रफ्तार से चल रहे थे जिसके चलते Swift car पूरी तरह से पिचक गई जिससे कार में सवार तीन लोग फंस गए। 

आसपास के लोगों कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए Hospital रवाना किया। accident के बाद सड़क पर भारी जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे खुलवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई।

Hospital में भर्ती भाभी को मिलने गए थे
पुलिस के अनुसार, अशोक उम्र 22 वर्ष व उसकी पत्नी संतोष उम्र 21 वर्ष और अशोक का चचेरा भाई मनोज उम्र 23 वर्ष निवासी कुरजा डिलीवरी के चलते Hospital में भर्ती अशोक के बड़े भाई रूपाराम की पत्नी से मिलकर वापस घर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान overtake के प्रयास में हादसा हो गया। 

accident में अशोक और मनोज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठी अशोक की पत्नी संतोष गंभीर घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।