धुले में Tipu सुल्तान के अवैध स्मारक पर बवाल, हिंदू संगठन ने की शिकायत; हटाने पहुंचे AIMIM विधायक
Jun 10, 2023, 13:39 IST
Mhara Hariyana News, Dhulley
महाराष्ट्र में औरंगजेब और Tipu सुल्तान को लेकर विवाद लगातार जारी है। इस बीच राज्य के धुले में Tipu सुल्तान के एक स्मारक को लेकर विवाद भड़क उठा। बताया गया है कि यहां एक चौक पर Tipu सुल्तान का अवैध स्मारक बना था। इसे लेकर हाल ही में स्थानीय हिंदू संगठन- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने शिकायत की, जिसके बाद नगरपालिका ने स्मारक को हटाने का निर्देश जारी कर दिया।
धुले के एसपी संजय बारकुंड के मुताबिक, Tipu सुल्तान का स्मारक मुख्य सड़क पर ही बना था, जबकि इसकी कोई मंजूरी नहीं थी। हमें खबर मिली थी कि यह अवैध स्मारक है। हमने इसे हटवाने के लिए बैठक की। इस घटना के सामने आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के विधायक फारुख शाह खुद विवाद वाले स्थल पर पहुंचे और Tipu सुल्तान का स्मारक हटवाया।