IGNOU में एडमिशन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई

Admission date extended in IGNOU, now apply till this date

 

Mhara Hariyana News:

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने आज IGNOU July 2022 सेशन के लिए एक बार फिर से डेडलाइन बढ़ा दी है. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने की तारीख को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है. IGNOU ने कई बार रजिस्ट्रेशन की तारीखों को बढ़ाया है. शुरुआत में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी. हालांकि, इसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर और फिर और आगे बढ़ाते हुए 20 अक्टूबर कर दिया गया.


यहां गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर थी. इसे एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिस के मुताबिक, यूजी और पीजी प्रोग्राम में नए सिरे से एडमिशन के लिए 15 नवंबर 2022 तक रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. तारीखों में बदलाव ऑनलाइन और ओडीएल मोड दोनों ही कोर्सेज के लिए किया गया है.