Viral Video: सफाई कर्मचारी ने घंटों का काम मिनटों मे कर लिया, गजब का तिगड़म भीड़ा कर, देखे वायरल Video
New Delhi,Viral Video Desk: भारतीय देसी जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं। हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ू लोग मौजदू हैं, जो कई बार अपनी काबिलियत से लोगों को हैरान कर देते हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कोई जुगाड़ से बाइक को कार बना देता है तो कोई सिंपल सी कार को लग्जरी और दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक बना देता है। सोशल मीडिया पर भी ऐसे वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो है जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। वायरल हो रहे इस गजब के जुगाड़ वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
deshi jugad,Desi Jugaad,desi jugaad tractor,Desi Jugaad Video,desi jugaad videos,Desi Jugad,desi jugad bike,desi jugad tractor,desi jugad water heater,indian desi jugaad,indian jugaad,jugaad,jugaad video,jugad,new jugaad
रोड साफ करने का जुगाड़
आज के समय मे शहर ही नहीं बल्कि गावों मे भी बहुत ही गंदगी फैली होती है जिससे की साफ करना बहुत ही कठिन होता है, अक्सर अपने शहरों में देखा होगा कि सड़क की सफाई करने के लिए हाथों से झाड़ू लगाया जाता है लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें इस आदमी ने सड़क पर झाड़ू लगाने के लिए ऐसी मजेदार और जुगाड़ू मशीन बना दी है जिसे देख लोग दंग रह गए। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी में कैसे बड़े-बड़े झाड़ुओं को सेट कर दिया गया है। फिर गाड़ी जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे झाड़ू गोल-गोल घूमते रहते हैं और सड़कों की गंदगी हटाते जाते हैं।
शायद ही आपने पहले कभी रोड को साफ करने के लिए ऐसा अनोखा तरीका देखे होगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @TheFigen_ नाम की आईडी से शेयर किया गया है जिसे अबतक लाखों लोग देखे चुके हैं।
यहाँ देखिए वीडियो