जानलेवा बन रहा वायरस, हिसार में H3N2 वायरस से पंजाब के व्यक्ति की मौत

 

Mhara Hariyana News, Hisar

हिसार में H3N2 वायरस से प्रभावित 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। मृतक पंजाब के सुनाम का रहने वाला बताया जाता है और वह शहर के निजी अस्पताल में भर्ती था। व्यक्ति 24 फरवरी को हिसार में एक निजी अस्पताल में दाखिल हुआ था। 
वह मोटापा, शुगर और अन्य बीमारियों से ग्रस्त था। मौत के बाद निजी अस्पताल ने सिविल अस्पताल के पास डेथ समरी भेजी। जिस पर सिविल अस्पताल की टीम ने पंजाब स्वास्थ्य विभाग को मृतक की रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।

फेफड़ों में निमोनिया था
डिप्टी सिविल सर्जन सुभाष खतरेजा ने बताया कि मृतक के दोनों लंग्स में निमोनिया था। उसका वजन एक क्विंटल 60 किलो था। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इन्फ्लुएंजा के 7 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

संदिग्ध मरीजों के लिए जा रहे सैंपल
हिसार स्वास्थ्य विभाग ने सिविल अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी पर भी फ्लू कॉर्नर बना दिए हैं। इसमें संदिग्ध मरीजों के एक्सरे के बाद सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार को फ्लू कॉर्नर ओपी में करीब 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की है।

फ्लू के लक्षणों को सी कैटेगरी के मरीजों के एक्सरे कराए जाएंगे। अगर एक्सरे जांचने के बाद इन्फ्लुएंजा के लक्षण होने का संदेह होगा तो उसके सैंपल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे जाएंगे। संदिग्ध मरीजों को आइसोलोनशन और मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सिविल अस्पताल में 8 बैड आरक्षित किए गए है। जिसमें फिलहाल कोई मरीज भर्ती नहीं है।

ये करें बचाव
बीमारी से बचाव के लिए फेस मास्क लगाएं, भीड़ में जाने से बचें, नाक व आंख को छूने से बचें। खाना खाने से पहले और नाक व मुंह को छूने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं। सिर दर्द व बुखार होने पर पेरासिटामोल लें।

फल, हरी सब्जियां, गुनगुना पानी व अन्य लिक्विड का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। घर का खाना ही खाएं। हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। कम से कम आठ घंटे से ज्यादा नींद लें।

उन्होंने बताया कि इन्फ्लूएंजा वायरस से बचाव को लेकर नागरिक एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज करें। सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें और एच3एन2 या इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में न आएं। इसके अलावा कोई भी एंटीबायोटिक या अन्य दवा डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।