Bigg Boss 16: अंकित ने शालीन के गेम प्लान का किया खुलासा, कहा- फेक है सब…

Bigg Boss 16: Ankit reveals Shaleen's game plan, says – everything is fake…

 

Mhara Hariyana News:
बिग बॉस के घर में रोजाना कोई न कोई नया ड्रामा देखने को मिलता है. हालांकि अभी शो को बस दो ही हफ्ते हुए हैं , तो सभी कंटेस्टेंट्स अपना-अपना गेम सेट करने में लगे हुए हैं. वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे भी है जो प्यार का दामन थामकर शो में आगे बढ़ना चाह रहे हैं. बीते कई दिनों से गौतम और शालीन के बीच एक अजीब सा मजाक चल रहा है. दोनों एक-दुसरे की खिंचाई करने के लिए उन लड़कियों से फ्लर्ट हुए नजर आए जो उन्हें पसंद है.


दरअसल बीते दिन के एपिसोड में देखा गया की गौतम ने शालीन को जलाने के लिए टीना के साथ हंसी-मजाक शुरू कर दिया. वह उनके पास जाकर बैठ गए. जिसे देख शालीन भी यही रास्ता अपनाते हुए सौंदर्या के पास पहुंचे. लेकिन उन्होंने गौतम से भी दो कदम आगे जाकर सौंदर्या को किस कर लिया. जिसे देख गौतम गुस्से से पागल हो गए और उन्होंने शालीन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. गौतन ने उन्हें चीप तक कह दिया. जिसके बाद सौंदर्या ने गौतम को समझाते हुए बात को ठंडा करने की कोशिश की.