Gold Price Today: सोने में आई नरमी लेकिन चांदी में बढ़त, आज कहां पहुंचे भाव ?

Gold Price Today: There was a softening in gold but an increase in silver, where did the prices reach today?

 

Mhara Hariyana News:

विदेशी बाजारों से मिले संकेतों के बीच आज घरेलू मार्केट में सोने और चांदी में मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. आज सोने में नरमी दर्ज हुई है वहीं दूसरी तरफ चांदी में बढ़त देखने को मिली है. हालांकि दोनों ही कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव बेहद सीमित ही रहा है. फिलहाल निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक के ब्यौरे का इंतजार कर रहें हैं जिस वजह से कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है. आज की गिरावट के बाद सोना 52 800 के स्तर से नीचे आ गया है वहीं चांदी बढ़त के साथ 62 हजार के स्तर से ऊपर पहुंच गई है.


कहां पहुंचे सोना और चांदी
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 40 रुपये टूटकर 52,797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,837 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, सोने के उलट चांदी की कीमत 110 रुपये चढ़कर 62,056 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,745 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी बिना किसी घटबढ़ के 21.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि निवेशकों के अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने से कॉमेक्स गोल्ड (कमोडिटी मार्केट) की कीमतों में गिरावट आई है.