ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की Brahmastra 2, करण जौहर की फिल्म के बदले चुनीं ये दो फिल्में
 

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. लेकिन अयान 'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारियों में भी जुट चुके हैं. खबर है कि फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए ऋतिक रोशन को देव के रोल के लिए अप्रोच किया गया था.

 

Mhara Hariyana News

ऋतिक रोशन आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बॉलीवुड के ग्रीक गॉड' ऋतिक रोशन को 'ब्रह्मास्त्र 2' फिल्म भी ऑफर हुई थी, जिसके लिए उन्होंने इनकार कर दिया. ऋतिक रोशन ने फिल्म रिजेक्ट कर दी, वह भी दो फिल्मों के पीछे. अयान मुखर्जी और करण जौहर ने ऋतिक रोशन को देव का रोल ऑफर किया था. लेकिन ऋतिक रोशन ने इसके लिए इनकार करते हुए 'कृष 4' और 'रामायण' चुनीं. 


ऋतिक रोशन ने रिजेक्ट की फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन के पास पहले से ही दो हैवी वीएफएक्स वाली फिल्में हैं. 'कृष 4' और 'रामायण'. अगर ऋतिक रोशन 'ब्रह्मास्त्र 2' करते तो उन्हें वीएफएक्स पर और ज्यादा समय देना पड़ता. ऐसे में ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के लिए इनकार करना ही ठीक समझा. ऋतिक रोशन की अच्छी बात यह रही कि उन्होंने करण जौहर और अयान मुखर्जी को फोन करके इसके लिए बताया. 

अब 'ब्रह्मास्त्र' की टीम देव के रोल के लिए किसी और एक्टर की खोज में जुटी हुई है. कहा जा रहा है कि देव के रोल के लिए एक तरह का अलग चार्म चाहिए. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ऋतिक रोशन की जगह इस रोल को कौन अदा करेगा. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो आजकल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर जो बायकॉट मूवमेंट चल रहा है, उसे देखते हुए भी दोनों फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं. 

हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए 'ब्रह्मास्त्र' की पूरी टीम पहुंची थी. साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और नागार्जुन भी वहां मौजूद रहे. करण जौहर ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के क्रॉस कल्चर पर भी खुलकर बात की. अयान मुखर्जी भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने फिल्म को लेकर काफी चीजें रिवील कीं. कहा यह भी जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' 300-350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. फिल्म 9 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि ऑडियन्स के बीच यह फिल्म जबरदस्त ओपनिंग करेगी. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में 9 साल लिए हैं, जो अपने आप में काफी लंबा पीरियड है.