Rana Daggubati B’Day: मौत को मात दे चुके हैं राणा दग्गुबाती, ऐसे मिली थी नई जिंदगी

Rana Daggubati B'Day: Rana Daggubati has defeated death, this is how he got new life

 

Happy Birthday Rana Daggubati: साउथ की फिल्में हिंदी सिनेमा के दर्शक भी काफी देखना पसंद करते हैं. साउथ की फिल्मों ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हुए हैं. साउथ के डायरेक्टर्स ने ऐसी फिल्में बनाई है जिन्हें देश के साथ-साथ विदेश में भी खूब प्यार मिला है. यहां के सितारों को फैंस अपने दिलों में खास जगह देते हैं. ऐसे ही एक साउथ एक्टर हैं ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव उर्फ राणा दग्गुबाती.


राणा दग्गुबाती आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. 14 दिसंबर 1984 को उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. राणा दग्गुबाती यूं तो कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया है. लेकिन उन्हें असल पहचान भल्लालदेव बनकर ही मिली. बाहुबली उस साल की सबसे हिट फिल्म थी. राणा दग्गुबाती फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब एक्टर मौत के मुंह में जा फंसे थे.


दरअसल एक चैट शो के दौरान इस बाता का खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें दग्गुबाती काफी कमजोर नजर आ रहे थे. इस तस्वीर पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने अपनी तबीयत के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए थे. साउथ एक्टर ने बताया था कि उनकी किडनी फेल हो गई थी. जिसके चलते उन्हें 70 प्रतिशत स्ट्रोक का खतरा था, वहीं 30 प्रतिशत खतरा उनकी जान पर भी बना हुआ था.


दग्गुबाती ने आगे बताया था कि, जब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला तो वो भी काफी डर गए थे. उनके लिए समय गुजारा काफी मुश्किल हुआ करता था. लेकिन डॉक्टर की सलाह के साथ एक्टर ने अपनी बीमारी को मात दे दी. 2020 में राणा अपनी शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में थे. एक्टर ने मुंबई की फेमस इंटिरियर डिजाइनर मिहिका बजाज के साथ शादी की थी. राणा दग्गुबाती अब पूरी तरह ठीक हैं और लगातार अपनी फिल्मों पर काम कर रहे हैं.