अफेयर की खबरों के बीच सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ नजर आई श्वेता तिवारी की बेटी पलक
कुछ समय पहले मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ देखा गया था. जब इब्राहिम की कार में मौजूद इन दोनों की पैपराजी ने एक साथ तस्वीरें लेने की कोशिश की गई तो पलक ने अपने चेहरे के सामने हाथ रख लिया था. इसके बाद से ही इब्राहिम और पलक की डेटिंग की अफवाहें तेज होने लगी थी. हालांकि फिर से इन दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों को एक साथ देखकर फैंस फिर एक बार इन दोनों के बारें में बात करने लगे हैं.
आपको बता दें, पलक तिवारी अक्सर अपने म्यूजिक वीडियो और फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन पलक की खासियत ये है कि जितना अधिक वे अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो के लिए सुर्खियों में रहती हैं, उतनी ही वे अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पलक तिवारी, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान यानी कि छोटे नवाब को डेट कर रही हैं. अक्सर वे दोनों को साथ में देखा जाता है. हालांकि इस विषय पर पलक या इब्राहिम की तरफ से किसी ने भी स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं की गई है.