आदिल के बाद Rakhi Sawant ने press conference कर उड़ाई पूर्व पति की धज्जियां, लगाए कई संगीन आरोप
Mhara Hariyana News, Mumbai
Rakhi Sawant की बात हो और ड्रामा न हो यह तो हो ही नहीं सकता। आखिर ऐसे ही थोड़ी वह Bollywood की 'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर हैं। पिछले कुछ महीनों में Rakhi Sawant की पर्सनल लाइफ पब्लिक हो चुकी है। अभिनेत्री के पूर्व पति Adil Durrani के साथ उनके निकाह से लेकर तमाम विवादों और आरोपों के बाद अब एक बार फिर दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है।
दरअसल, राखी के आरोपों और FIR के बाद Police ने आदिल को जेल भेज दिया था। अब जब से वह जेल से बाहर आए हैं, तभी से दोनों का एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। आदिल की press conference के बाद अब हाल ही में Rakhi Sawant भी मीडिया के सामने आईं और पूर्व पति के खिलाफ कई विस्फोटक खुलासे किए।
बीते दिन Adil Durrani ने Rakhi Sawant के खिलाफ एक press conference की थी, जिसके जवाब में आज यानी मंगलवार 22 अगस्त को अभिनेत्री ने भी एक प्रेस इवेंट का आयोजन किया। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए और कई आरोप भी लगाए।
इतना ही नहीं Rakhi Sawant ने यह भी दावा किया कि आदिल ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी। मुंबई में press conference के दौरान Rakhi Sawant ने कहा कि आदिल अपनी ईरानी गर्लफ्रेंड से रेप के आरोप में 22 दिनों तक जेल में थे। उन्होंने उन पर मारने और प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।
इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में राखी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'मैंने उसे अन्य महिलाओं और यहां तक कि पुरुषों के साथ संबंध बनाते देखा है। मैंने यह सब देखा है। उसने दुबई और यहां मुझे मारने की कोशिश की। मैंने किसी को भी तीन लाख रुपये नहीं दिए हैं।
उसकी ईरानी ग्रलफ्रेंड पांच साल तक उसके साथ थी और उसने छह महीने तक उसके साथ बलात्कार किया। उसकी प्रेमिका को नहीं पता था कि उसने मुझसे शादी की है। उसने उससे और मुझसे दोनों से झूठ बोला। इसलिए मैंने किसी को पैसे नहीं दिए।'
राखी ने यह भी कहा कि आदिल मशहूर होना चाहता था और एकता कपूर के टीवी शो का हिस्सा बनना चाहता था। राखी ने कहा कि उसने सिर्फ मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए मेरा इस्तेमाल किया। वहीं अगर आदिल की press conference की बात करें तो जेल से बाहर आते ही उन्होंने ने Rakhi Sawant पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राखी ने उनका बहुत शोषण किया।
इतना ही नहीं आदिल ने राखी पर अपना न्यूड वीडियो बनाए जाने का भी आरोप लगाया है। आदिल का कहना है कि उन्हें ड्रग्स दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि Rakhi Sawant अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को लूटती थीं।
Kangana Ranaut: करण जौहर के बयान से 'खौफ' में कंगना रणौत, अभिनेत्री को याद आया मणिकर्णिका के समय का
आदिल के साथ राखी का विवाद सुर्खियों में रहा। अभिनेत्री ने आदिल के खिलाफ धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया था और उससे 1.5 करोड़ रुपये लिए थे जो उन्होंने कभी वापस नहीं किए। इसके बाद आदिल को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। दोनों की press conference के बाद अब इस विवाद में क्या नया मोड़ आएगा यह तो राखी और आदिल ही जानें।