अमीषा के बाद अब करीना और शिल्पा की बारी, 40 प्लस अभिनेत्रियों ने संभाली सिनेमा की जिम्मेदारी
Mhara Hariyana News, Mumbai : ओटीटी प्लेटफार्म के आने से 40 की उम्र पार कर चुकी अभिनेत्रियों को वेब सीरीज में तो अच्छे मौके मिले ही हैं, साथ ही इस उम्र को 40 पार कर चुकी कई अभिनेत्रियां filmों के लीड रोल में भी अपने स्टारडम को बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। Shilpa Shetty की film 'सुखी' और Karina Kapoor खान की film ‘जाने जां’ इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं और दोनों इस film के प्रचार के लिए मेहनत भी खूब कर रही हैं।
Shilpa Shetty का तो यहां तक मानना है कि इस film की शूटिंग के दौरान वह बिल्कुल एक न्यूकमर की तरह अनुभव कर रही थीं। आइए जानते हैं Shilpa Shetty के अलावा हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी लीड रोल की films कर रही हैं...
Karina Kapoor खान
अपनी पिछली हिंदी film 'लाल सिंह चड्ढा' में Karina Kapoor खान ने आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस film में Karina Kapoor खान ने रूपा डिसूजा चड्ढा की भूमिका निभाई थी। यह film हॉलीवुड की film 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रूपांतरण था। film समीक्षकों ने इस film को खूब सराहा, लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड के चलते यह film सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सफल नहीं रही। 43 साल की हो चुकी Karina Kapoor की अगली film 'जाने जां' 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, यह करीना का ओटीटी डेब्यू भी है।
Shilpa Shetty
शाहरुख खान की film ‘बाजीगर’ से बड़े परदे पर डेब्यू करने वाली अभिनेत्री Shilpa Shetty इन दिनों अपनी आगामी film 'सुखी' को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह film भी इसी हफ्ते 22 सितंबर को रिलीज हो रही है। नवोदित निर्देशक सोनल जोशी के निर्देशन में बनी इस film में Shilpa Shetty एक ऐसी गृहिणी सुखप्रीत 'सुखी' कालरा की भूमिका निभा रही हैं जो शादी के बाद अपने पति और बच्चे की देखभाल में अपनी खुशियों को भुला देती है। 48 साल की हो चुकी Shilpa Shetty की पिछली रिलीज film 'निकम्मा' बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।
Amisa Patel
अभिनेत्री Amisa Patel के करियर के लिए film 'गदर -2' किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई है। पिछले कई वर्षों से गर्दिश में चल रहे Amisa Patel के सितारे इस film से बुलंद हो गए। इस film ने न सिर्फ Amisa Patel बल्कि सनी देओल के लुढ़कते करियर को भी संभाल दिया और इस साल सनी देओल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे के रूप में उभरे हैं। Amisa Patel को कतई उम्मीद नहीं थी कि 47 साल की उम्र में उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 'गदर 2' का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 519.43 करोड़ रूपये हो चुका है।
रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की film 'मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे' की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जिनको संघर्ष में किसी का साथ नहीं मिलता। यहां तक अपने परिवार और पति तक का भी नहीं। इस film में रानी मुखर्जी ने देबीना चटर्जी नाम की एक महिला की भूमिका निभाई थी जो अपने बच्चो की कस्टडी पाने के लिए जी जान से जुटी रहती है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी ये film कारोबारी मामले में भी सफल film रही।