अक्षय ने तीन मिनट में प्रशंसकों के साथ ली 184 सेल्फी, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, हर तरफ अक्की की चुस्ती फुर्ती के चर्चे
Mhara Hariyana News, Mumbai,मुंबई । Akshay Kumar breaks Guinness World Record: खिलाड़ी नाम से प्रसिद्ध अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ Selfi की प्रमोशन में लगे हुए हैं। 50 से अधिक बसंत देख चुके अक्षय कुमार चुस्ती फुर्ती में आज भी युवा कलाकारों पर भारी पड़ते हैं। हमेशा एक्टिव रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार ने अब एक ऐसा कारनामे को अंजाम दिया है, जैसा आजतक कोई भी एक्टर नहीं कर पाया है।
बॉलीवुड एक्टर और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ऐसा कुछ कर दिखाया है जिससे उनका नाम अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड Guinness World Record
में दर्ज किया जाएगा। दरअसल, अक्षय कुमार हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के लिए मुंबई की सड़कों पर उतर आए। फिल्म प्रमोशन film promotion के दौरान अक्षय कुमार से मिलने और उनके साथ सेल्फी खिचवाने के लिए काफी संख्या में फैंस वहां पर जमा हो गए थे। इस दौरान अक्षय ने तीन मिनट में ली गई सबसे अधिक सेल्फ-पोर्ट्रेट तस्वीरें self-portrait photographs
(सेल्फी) के लिए गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए कैसे
फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के चलते अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ ढ़ेर सारी सेल्फी खिचवाई। अब 3 मिनट में 184 सेल्फी खीचकर एक्टर ने अपना नाम 'गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड' (Guinness World Record) में नाम दर्ज कराया है। अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी Akshay Kumar and Emraan Hashmi अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहें हैं। वह लगातार कोई ना कोई अतरंगी स्टाइल अपनाकर खूब लाइमलाइट बटोर रहें हैं।
अभी अक्षय ने फैंस के साथ सेल्फी खीचने का एक रिकॉर्ड बनाया। फैंस के बीच जाकर 3 मिनट में 184 सेल्फी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (guinness world record) बनाकर सनसनी मचा दी है। इससे पहले अक्षय और इमरान मुंबई की मेट्रो ट्रेन Metro Train में प्रमोशन के लिए चढ़ गए थे। उनकी मेट्रो ट्रेन का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
(selfie movie 2023) 'अक्षय कुमार' (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सेल्फी’ में उनके साथ 'इमरान हाशमी' (Emraan Hashmi) भी नजर आने वाले हैं। ऐसा पहली है जब दोनों कलाकार एक ही फिल्म में एक साथ नजर आ रहें हैं। इस फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा मृणाल ठाकुर mrunal thakur और डायना पेंटी Diana Penty भी नजर आएंगी। आपको बता दें कि फिल्म सेल्फी (Selfiee movie) इस हफ्ते की 24 फरवरी (selfiee movie release date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।