कपिल शर्मा हुए सीएम भगवंत मान के मुरीद, मंच से आप सरकार की जमकर तारीफ कर दी

 

Mhara Hariyana News, Chandigarh : Punjab के Mohali में सोमवार को पहले Punjab टूरिज्म समिट और travel mart का भव्य शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कॉमेडियन kapil Sharma भी पहुंचे। इस दौरान kapil Sharma ने भगवंत मान सरकार की जमकर तारीफ की। kapil Sharma CM Bhagwant Maan के मुरीद हो गए।

उन्होंने CM Bhagwant Maan की जमकर तारीफ की और कहा कि मान सरकार Punjab के इतिहास और संस्कृति से सभी को रूबरू करवाने के लिए अच्छी पहल कर रही है। CM Bhagwant Maan जिस तरह से कर रहे कार्य देख कर गर्व होता है। हम चाहते हैं कि दुनिया भर से लोग Punjab और यहां की संस्कृति को देखने पहुंचे। पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि यह समिट 13 सितंबर तक चलेगा।

फिल्म और संगीत जगत हस्तियां करेंगी शिरकत
Punjab की पर्यटन मंत्री ने Punjab के लोगों को 12 सितंबर को travel mart में बढ़-चढ़कर शामिल होने की भी अपील की। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस समिट में पर्यटन उद्योग से जुड़े करीब 600 नामी हस्तियां शिरकत करेंगी। इसके साथ ही फिल्म और संगीत जगत से जुड़ी हस्तियां भी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगी।