रानी मुखर्जी की नई फिल्म का मोशन पोस्टर आया, फैंस में उत्साह
 

 

Mrs Chatterjee vs Norway: प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नई फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर को देखकर फैंस में उत्साह है और उनका कहना है कि एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रानी मुखर्जी के अभिनय का जादू देखने को मिलेगा। यह फिल्म 17 मार्चको रिलीज होने की उम्मीद है। बॉलीवुड की बेहतरीन और सुपरहिट अभिनेत्री रानी मुखर्जी लंबे वक्त से सिनेमा से दूर थीं। अब वह जल्द ही फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे में नजर आने वाली हैं। 

23 फरवरी को रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
दरअसल, मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे Mrs Chatterjee vs Norway  को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे का मोशन पोस्टर साझा किया। इस मोशन पोस्टर में रानी मुखर्जी एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आईं और दूसरा बच्चा उनके बराबर में खड़ा है। सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी का यह लुक वायरल हो रहा है। इस मोशन पोस्टर को साझा करते हुए फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 23 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।

पोस्टर देख फैंस हुए  उत्साहित
Mrs Chatterjee vs Norway फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 17 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है। रानी मुखर्जी काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर थीं। इस मोशन पोस्टर रिलीज के बाद अभिनेत्री के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स के मुताबिक पोस्टर काफी अच्छा है। एक यूजर ने कमेंट किया है लव द पोस्टर कांट वेट फॉर ट्रेलर। दूसरे यूजर ने लिखा- वेटिंग। फैंस को रानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार है और यह यूजर्स के कमेंट से साफ जाहिर हो रहा है।