Pathan हुई सुपरहिट,  Deepika Padukone के पास लगा मेगा बजट की फिल्मों का अंबार 

 

Mhara Hariyana News, Mumbai, Deepika Padukone: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान Pathan  बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई के झंडे गाड़ रही है। फिल्म में जहां पहली बार शाहरुख खान बतौर एक्शन हीरो ऊभर कर आए तो वहीं दीपिका पादुकोण भी ग्लैमर लुक के साथ एक्शन करती नजर आईं। फिल्म ने अब तक एक हजार करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म पठान की सफलता के बाद दीपिका के हाथ लगी हैं मेगा बजट की पांच फिल्में लगी है। 

Deepika Padukone 5 Big Mega Budget Films:  करीब एक महीने में विश्वभर में 1005 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी फिल्म पठान pathan की बंपर सफलता का फायदा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को मिल रहा है। फिल्म के मुख्य हीरो शाहरुख खान Shah Rukh ने जहां फिल्म पठान Pathan से एक्शन हीरो के तौर पर धमाकेदार एंट्री ली है। तो वहीं इस फिल्म से जॉन अब्राहम John Abraham को भी धांसू विलेन के रोल में लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म की ग्लैमरस और गॉर्जियस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण Deepika Padukone को तो फिल्म से सबसे ज्यादा फायदा मिला। फिल्म पठान के पहले सॉन्ग बेशर्म रंग रिलीज होते ही दीपिका को इतनी लाइमलाइट मिली की इसे संभाल पाना बेहद मुश्किल था। पठान की सफलता के बाद Deepika Padukone के पास बालीवुड में मेगा बजट की पांच बड़ी फिल्में हैं। 

मेगा बजट की पांच बड़ी फिल्में

'लेडी सिंघम' - सबसे पहले बात करते हैं रोहित शेट्टी Rohit Shetty की धूम-धड़ाके वाली फिल्म लेडी सिंघम (Lady Singham) की। रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स में लेडी सिंघम के रूप में पुलिस ऑफिसर के रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। दीपिका के अनाउंसमेंट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।  

'प्रोजेक्ट के' - साइंस फिक्शन फिल्म 'प्रोजेक्ट के' (Project K) में दीपिका पादुकोण (Deepika) 'प्रभास' (Prabhas) के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड महानायक 'अमिताभ बच्चन' (Amitabh Bachchan) लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। 


'जवान' - पठान की बंपर सफलता के बाद एक बार फिर से दर्शकों को  'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) और 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone) की जबरदस्त जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर फिर से देखने को मिलेगी। चैन्नई एक्प्रेस और पठान की ह्यूज सक्सेस के बाद से ही शाहरुख खान एकट्रेस दीपिका पादुकोण को अपना लकी चार्म मानने लगे हैं। इसलिए किंग खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) में भी दीपिका नजर आएंगी। हालांकि फिल्म की लीड हीरोइन 'नयनतारा' (Nayanthara) हैं। इस फिल्म में दीपिका एक कैमियो करती नजर आएंगी।

'फाइटर' - 'शाहरुख खान' (SRK) की तरह फिल्म पठान के निर्देशन 'सिद्धार्थ आनंद' (Siddharth Anand) भी दीपिका पादुकोण को अपने लिए लकी मानते हैं। यही वजह है कि 'पठान' (Pathaan) की सक्सेस के बाद वह दीपिका के साथ एक और फिल्म करने का फैसला कर चुके हैं। फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आएंगी दीपिका। यह फिल्म 2024 को रिलीज की जाएंगी।


'ब्रम्हास्त्र पार्ट-2' - अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' (Brahmastra Part One) के दूसरे पार्ट में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के बाद अब दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो चुका है। फिल्म में दीपिका, अमृता (Brahmastra Part Two: Dev) के रोल में नजर आएंगी। 

बहरहाल, दीपिका पादुकोण Deepika Padukone की फैन फॉलोइंग और चार्म लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि वह अब किसी भी फिल्म में झलक तक दिखा दें तो वह फिल्म सुपर हिट हो ही जाती है। इंस्टाग्राम पर दीपिका के 72.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तो वहीं ट्विटर पर दीपिका के 27.2 मिलियन फैंस फॉलो करते हैं। फैंस को दीपिका की आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। 
# Deepika Padukone
# bollywood acctress Deepika Padukone