महाभारत के शकुनी मामा Goofy Pantles की हालत नाजुक, Hospital में भर्ती

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
महाभारत Serial में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता Goofy Pantles Hospital में भर्ती हैं। कहा जा रहा है कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। जानी -मानी Actress टीना घई ने इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने Goffy के परिवार का हवाला देते हुए इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है। 

31 मई को बिगड़ी हालत
टीना ने अपने Facebook पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि Goofy Pantles जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए, जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक Media संस्थान से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर और उनके परिवार वालों ने किसी से भी डिटेल्स शेयर करने से मना किया है। 
उन्होंने आगे कहा कि Goffy की अच्छी सेहत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीजिए। कहा जा रहा है कि एक्टर काफी समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन 31 मई को उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें Hospital में भर्ती कराया गया है।

शकुनि मामा बनकर मिली पहचान
Goffy के करियर की बात करें तो एक्टर 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे। 
Goffy को पहचान बीआर चोपड़ा के Serial महाभारत से मिली। इस शो में उन्होंने शकुनि मामा का किरदार निभाया था।