डीजे पर धूम मचा रहा है ... कै कर री बात बसंती की, गब्बर भी नाचेगा गाना
सिरसा। पिछले कुछ सालों से हरियाणवी गानों ने धूम मचाई हुई है। सपना चौधरी, बिंदर दनौदा, मासूम शर्मा, अजय हुड्डा इत्यादि अनेक कलाकार है जिन्होंने एक के बाद एक हिट हरियाणवी सांग दिये हैं जो इन दिनों विवाह शादियों व डीजे पर खूब बजाए जा रहे हैं।
हरियाणवी सांग्स का ट्रेंड है कि अब पंजाबी की जगह शादियों में हरियाणवी सांग की ज्यादा डिमांड रहती है।
हाल ही में मासूम शर्मा द्वारा गाया गया गाना कै कर रही बात बसंती की, गब्बर भी नाचैगा। खूब पसंद किया जा रहा है।
शोले फिल्म के बसंती और गब्बर सिंह वाले सीन की तर्ज पर लिखे गए इस गाने में लिखा है कि बसंती की क्या बात कर रहे हो, गब्बर भी नाचेगा। हालांकि हरियाणवी सांग्स में भी पंजाबी गीतों की तरह हथियारों व बंदूकों का ट्रेंड ज्यादा बढ़ रहा है परंतु इनकी गीतों की लोकप्रियता खूब बढ़ी है
अब तक 20 मीलियंस से अधिक लोगों ने देखा गाना
गब्बर भी नाचेगा गाने को अब तक यू टयूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। आनलाइन इस गाने को अब तक 20 मीलियंस लोग देख चुके हैं यानि अब तक इस गाने को देखने वालों की तादाद करोड़ों तक पहुंच चुकी है।
गब्बर भी नाचेगा गाने को मासूम शर्मा, अशू टविंकल और निधि शर्मा