बैकलेस लहंगा पहन दिलकश अंदाज में पूजा के अवतार में नजर आए आयुष्मान खुराना, पठान को काल कर बताया इस तारीख को आ रही हूं

 


Dream Girl 2 Release Date: अपनी दिलकश अदाकारी से अलग पहचान बनाने वाले आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana चार सालों के बाद फिर से पूजा के रूप में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी एंटरटेनर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है।  सोमवार को आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि ड्रीम गर्ल पूजा वापस आ गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर अपने फैन्स को रिलीज डेट की जानकारी भी दी.


'पठान' से बात करते दिखाई दी पूजा
एक्टर आयुष्मान खुराना के अपने इंस्टा पर शेयर किए गए टीजर में आयुष्मान उर्फ ​​पूजा को बैकलेस लहंगा पहने हुए फोन  पर 'पठान' के  शाहरुख खान से बात करते हुए सुना जा सकता है। टीज़र को शेयर करते हुए एक्टर आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana ने कैप्शन में लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज: @pooja___dreamgirl वापस आ गई है! #7 को साथ में देखेंगे! #DreamGirl2 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। " आयुष्मान खुराना को पूजा नाम की एक लड़की के रूप में कपड़े पहने हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' एक्टर शाहरुख खान के किरदार से फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है।

2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है ‘ड्रीम गर्ल 2’
बालाजी टेलीफिल्म्स ‘ड्रीम गर्ल 2’ बेहद सक्सेसफुल फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ Dream Girl का सीक्वल है जो 2019 में रिलीज़ हुई थी. पहली इंस्टॉलमेंट बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी और इसकी यूनिक स्टोरी और आयुष्मान की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana को एक ऐसे शख्स के रूप में दिखाया गया था जो महिला की आवाज की नकल कर सकता है और इस कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने पसंद किया था.

फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana के अलावा अनन्या पांडेAnanya Pandey, परेश रावल Paresh Rawal
, राजपाल यादव rajpal yadav, असरानी Ashrani, ​​विजय राज Vijay raj, अन्नू कपूर Annu kapur, सीमा पाहवा Seema Pahwa, मनोज जोशी MNanoj joshi, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह होंगे. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और एकता आर कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. मेकर्स ने वादा किया है कि सीक्वल पहले पार्ट की तुलना में और भी अधिक हंसाने वाला और एंटरटेनिंग होगा.

#Ayushmann Khurrana
#Ananya Panday
#Dream Girl 2