पति जोरावर से तलाक ले रहीं youtuber Kusha Kapila, Social Media पर एलान कर लिखा भावुक नोट
Mhara Hariyana News, New Delhi
youtube से लेकर Social Media तक अपने हुनर के दम पर पहचान बनाने वाली मशहूर youtuber Kusha Kapila लोगों से जुड़ी रहती हैं। उनकी Video से लेकर उनका रचनात्मक कंटेंट लोगों के बीच अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है, लेकिन आज Kusha Kapila की अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं।
Kusha Kapila की निजी जिंदगी में हलचल देखने को मिल रही है। youtubeर ने अपने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक का एलान कर दिया है। ऐसा करने के लिए कुशा ने अपने Social Media पर एक लंबा चौड़ा भावुक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की भावनाएं व्यक्त की हैं।
Social Media सेलिब्रिटी और youtubeर Kusha Kapila ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक की घोषणा कर दी है। दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी और अब शादी के छह साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने अपने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।
यह किसी भी लिहाज से आसान फैसला नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी के इस मोड़ पर यह सही फैसला है। हमने जो प्यार और जिंदगी एक साथ साझा की है वह सबकुछ हमारे लिए बना रहा, लेकिन दुख की बात है कि जो हम वर्तमान में अपने लिए चाहते हैं वह नहीं हो रहा है। हमने तब तक अपना सब कुछ दिया जब तक हम ऐसा नहीं कर सके।'
कुशा ने यह भी कहा, 'किसी रिश्ते का खत्म होना दिल तोड़ने वाला है और यह हमारे और हमारे परिवारों के लिए एक कठिन परीक्षा रही है। शुक्र है, हमारे पास इसे प्रोसेस करने के लिए कुछ समय था, लेकिन हमने जो एक साथ पल साझा किए और जो भी कुछ बनाया वह एक दशक से अधिक समय तक अटका रहा।
हमें अभी भी और बहुत कुछ की जरूरत है हमारे जीवन के अगले फेज में जाने के लिए बहुत ज्यादा समय और उपचार लगेगा। हमारा इस समय पूरा ध्यान इस बात पर है कि इस समय हम एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और समर्थन दिखाएं।'
जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि Kusha Kapila हमारे देश की प्रसिद्ध Social Media हस्तियों में से एक हैं। Kusha Kapila साउथ दिल्ली आंटी के किरदार से मशहूर हुई थीं। जोरावर सिंह भी एक भारतीय youtuber हैं। यह जोड़ी काफी मशहूर है और इन्हें अक्सर एक-दूसरे के साथ मजेदार Video बनाते हुए देखा जाता है। हालांकि, अब इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों ने एक ही मैसेज अपने-अपने Social Media अकाउंट पर शेयर किया है।