दूसरी बार माता-पिता बने hejal keech और Yuvraj Singh, Actress ने दिया बेटी को जन्म

 

Mhara Hariyana News, Mumbai

भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh और बॉलीवुड Actress hejal keech की जोड़ी और उनका प्यार अक्सर सुर्खियों में बना रहता है। यह star couple न केवल अपनी लव स्टोरी बल्कि अपने बेटे की वजह से भी मीडिया खबरों में बने रहते हैं लेकिन आज वह जिस वजह से सुर्खियों में हैं वो खुशखबरी है। 
दरअसल, Yuvraj Singh और hejal keech दोबारा माता-पिता बने हैं। star couple ने हाल ही में अपने फैंस के साथ यह खुशी साझा करते हुए बताया कि उन्हें बेटी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का नाम और उसकी पहली तस्वीर भी साझा की है। 

यह रखा बेटी का नाम
Actress hejal keech और पूर्व भारतीय क्रिकेटर Yuvraj Singh ने आज यानी 25 अगस्त को अपने दूसरे बच्चे के जन्म की खुशखबरी सबके साथ साझा की है। कपल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बच्चों के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की।

हेजल और Yuvraj दूसरी बार एक बेटी के माता-पिता बने हैं। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए अपनी बेटी ने नाम का भी खुलासा किया। Yuvraj और हेजल ने अपनी नन्ही राजकुमारी का नाम 'ऑरा' रखा है।

खुशी से झूमे फैंस
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'रातों की नींद उड़ चुकी हैं क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी ऑरा का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही हमारा परिवार पूरा हो गया है।' जैसे ही कपल ने यह खुशखबरी साझा की वैसे ही दोनों के फैंस और कई मशहूर हस्तियों ने पोस्ट पर कमेंट कर हेजल और Yuvraj को बधाई दी। पोस्ट पर ऋचा चड्ढा, तनीषा मुखर्जी, सानिया मिर्जा, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, किम शर्मा जैसे सितारों ने कमेंट किया।

पिछले साल हुआ था बेटे का जन्म
बता दें साल 2022 में कपल के घर बेटे का जन्म हुआ था। Yuvraj और हेजल ने साल 2016 में परिवार और दोस्तों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर मनमोहक पारिवारिक तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। हेजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, Actress ने सलमान खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में अभिनय किया था। वह 2013 में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं।