Patna Gold-Silver Rate Today: पटना में आज महंगा हुआ सोना-चांदी के रेट, खरीदने से पहले यहां चेक 

पटना में आज कल के मुकाबले सोना-चांदी खरीदना थोड़ा महंगा हो गया है. आज दोनों कीमती धातुओं के रेट में इजाफा कर दिया गया है.
 

Mhara Hariyana News

Patna Gold-Silver Rate Today 17 September: देश में सोने-चांदी की कीमत में आज बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी आज सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना कल के मुकाबले थोड़ा महंगा हो गया है यानी पटना में आज सोने-चांदी की कीमत में बढ़त देखी जा रही है. बता दें कि पटना में आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने पर 150  रुपये बढ़ गए हैं जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने पर आज 150 रुपये का इजाफा हुआ हैं. वहीं 1 किलोग्राम चांदी पर भी आज 300 रुपये बढ़ गए हैं. अगर पटना के लोग आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले लेटेस्ट रेट्स यहां चेक कर लें

पटना में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव (17 सितंबर 2022)

पटना में 1 ग्राम सोने का रेट- 4 हजार 598 रुपये
पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 36  हजार 784 रुपये
पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 45 हजार 980 रुपये
पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 4 लाख 59 हजार 800 रुपये
पटना में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव (17 सितंबर 2022)

पटना में 1 ग्राम सोने का रेट - 5 हजार 16 रुपये
पटना में 8 ग्राम सोने का रेट- 40 हजार 128 रुपये
 पटना में 10 ग्राम सोने का रेट- 50 हजार 160 रुपये
पटना में 100 ग्राम सोने का रेट- 5 लाख 1 हजार 600 रुपये
पटना में आज चांदी कितनी हुई महंगी
पटना में चांदी के रेट भी आज बढ़ हो गए हैं. आज 1 किलोग्राम चांदी पर पूरे 300 रुपये का इजाफा हुआ हैं. जिसके बाद 1 किलोग्राम चांदी का आज का भाव 56 हजार 700 रुपये हो गया है. वहीं कल पटना में 1 किलो चांदी 56 हजार 400रुपये की कीमत पर बेची जा रही थी.