अब UPI और NPI दोनों होंगे लिंक, बॉर्डर पार पेमेंट करना हुआ आसान 

 

New Delhi: आरबीआई ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (NPI) के इंटीग्रेशन से भारत और नेपाल के बीच क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस की सुविधा होगी साथ इस इंटीग्रेशन की वजह से दोनों ही देशों के नागरिक इंस्टैंट लो-कॉस्ट फंड ट्रांसफर कर सकेंगे.

UPI के मोर्चे पर भारत को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, भारत और नेपाल के लोगों के लिए क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस को आसान बनाने के लिए दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंकों ने बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई और एनआरबी ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और नेपाल के नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस के साथ समझौता किया है. जिसके बाद अब दोनों देशों के लोग यूपीआई के जरिए क्रॉस बार्डर पेमेंट कर सकेंगे.