लवर की हत्या कर नदीं में फेंका, बाप ने पुतला बनाकर किया बेटे का अंतिम संस्कार

 

Mhara Hariyana News, Muraina
मुरैना जिले के अंबाह क्षेत्र में एक पिता ने अपने जवान बेटे के मरने पर तेरहवीं के संस्कार पूरे किए। बेटे का Dead Body नहीं मिलने पर वो 13 दिन पहले बेसन का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर चुके हैं। उनके बेटे की गलती बस इतनी थी कि वो इलाके की ही एक लड़की से प्यार करता था।

लड़की भी उसे पसंद करती थी, दोनों साथ रहना चाहते थे। ये बात लड़की के पिता को नागवार गुजरी और उसने दोनों को पहले पीट-पीटकर मार डाला फिर Dead Body में पत्थर बांधकर चंबल नदी में फेंक दिए।

इस मामले को शुरू से गंभीरता से नहीं ले रही Police टीम एसपी की फटकार के बाद हरकत में आई है, लेकिन तब तक इतनी देर हो चुकी थी कि तीन दिन चंबल में लगातार सर्चिंग के बाद भी प्रेमी जोड़े की लाश तो दूर कोई अवशेष तक नहीं मिल सका है। लगातार दूसरे दिन सर्चिंग के बाद भी Police को दोनों की लाश तो दूर कोई अवशेष तक नहीं मिला है। सर्चिंग सोमवार शाम के बाद बंद कर दी गई।


युवक राधेश्याम के परिजन ने तो अब Dead Body मिलने की आस ही छोड़ दी है। यहां व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और दोनों के Dead Body चंबल नदी में फेंक दिए। जानकारी मिलने के बाद रविवार को Police चंबल नदी के रेह घाट पर पहुंची। स्थानीय गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी में पिछले तीन दिनों से Dead Bodyों को तलाशने में जुटी है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई है।

गौरतलब है कि जिले के अंबाह के रतन बसई गांव में रहने वाली 18 साल कीSiwani तोमर और पास में ही पुरा बरबाई का रहने बाला 21 साल का राधेश्याम तोमर एक दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों तीन जून से लापता थे। काफी तलाश करने के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Police 15 दिन से दोनों की तलाश कर रही थी। युवक के परिवार वालों के आशंका जताने के बाद एसडीओपी Police ने जब युवती के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की, उसके बाद मामले का खुलासा हुआ। उसने Police को बताया है कि शनिवार को उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

Police ने बताया है किSiwani और राधेश्याम छह मई को भी घर से भागे थे। तलाश करने पर 11 मई को उत्तर प्रदेश में मिले थे। तब Police ने दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। राधेश्याम के भाई घनश्याम सिंह तोमर ने बताया कि एक जून कोSiwani के पिता ने उन्हें कॉल कर धमकी दी थी कि अपने भाई को समझा लो।

उसे गांव से दूर भेज दो नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इसके बाद तीन जून को मेरा भाई औरSiwani लापता हो गए। हम उन्हें तलाश कर रहे थे। Police को इस धमकी के बारे में बताया तो उन्होंनेSiwani के पिता से पूछताछ की, उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।