मौसी की बेटी थी Nargish, उसकी 'ना' से बौखला गया था Irfan; अच्छी नौकरी होती तो बस जाता दोनों का घर

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
दिल्ली के मालवीय नगर में शुक्रवार को एक सिरफिरे ने लड़की के सिर पर रॉड से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से न केवल इलाका बल्कि पूरी राजधानी दहल उठी।
 देश की राजधानी में दिनदहाड़े एक लड़की को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, जो सीधे-सीधे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। 

CCTV में कैद हुआ हत्यारा Irfan
Police को जब सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की। मरने वाली लड़की की पहचान Nargish के तौर पर हुई, जबकि हत्यारे का नाम Irfan है। Police ने CCTV की मदद से हत्यारे की पहचान की, जिसे Arrest किया जा चुका है। 

Nargish के घर वालों ने तोड़ दिया था रिश्ता
वारदात को अरबिंदो कॉलेज के पास स्थित विजय मंडल पार्क में अंजाम दिया गया। संगम विहार के रहने वाला Irfan और Nargish आपस में रिश्तेदार थे। दरअसल Nargish Irfan की मौसी की लड़की थी और दोनों की शादी तय हो चुकी थी। 
हालांकि कुछ दिनों बाद ही लड़की के परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर Irfan काफी दिनों से परेशान था। इस बीच Nargish ने भी उससे बात करना बंद कर दिया था। माना जा रहा है कि वो इस बात को लेकर और गुस्से में था।  

Nargish स्टेनो सीखने जाती थी मालवीय नगर
Nargish ने इसी साल कमला नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया था और वह मालवीय नगर में स्टेनो की Coaching करने जाती थी। Irfan को पहले से इस बात की जानकारी थी और वह वहां पहले से ही मौजूद था। उसने लड़की से बात करने की बात कहकर उसे पार्क में ले गया। 
दोनों वहां एक बैंच पर बैठे और दोनों के बीच शादी को लेकर बहस होने लगी। Nargish अपने घर वालों के फैसले पर कायम रही और शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बात से बौखलाए Irfan ने अपने बैग से एक लोहे का रॉड निकाला और ताबड़तोड़ Nargish के सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी।   

Delevory बॉय का काम करता था Irfan
ये बात सामने आ रही है कि दोनों के घर वालों ने Irfan और Nargish की शादी तय कर दी थी लेकिन कुछ दिनों बाद रिश्ता तोड़ दिया था। इसके पीछे बताया जा रहा कि Nargish के घर वालों को Irfan की नौकरी का ना जचना था। Irfan फूड डिलिवरी का काम करता था, जिससे उसकी कुछ खास कमाई नहीं होती थी। 

दिल्ली बेहद असुरक्षित है: Swati मालिवाल
दिल्ली में जहां एक महिला को उसके घर के बाहर गोली मारके उसकी हत्या की गई, वहीं दूसरी तरह मालवीय नगर जैसे पॉश इलाके में लड़की को रॉड से मारा गया। दिल्ली बेहद असुरक्षित है। किसी को फर्क नहीं पड़ता। सिर्फ अखबार की खबरों में लड़कियों के नाम बदल जाते हैं, अपराध नहीं रुकते।

दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या: केजरीवाल 
दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, ये बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गया है। एलजी साहब और गृहMinister जी से गुज़ारिश है, Police को थोड़ा एक्टिव कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।