दंपती के झगड़े में मासूम की मौत, पति को कमरे में बंद कर खेत में दबाया शव, ढाई साल पहले हुई थी शादी
Mhara Hariyana News, Saharanpur : Saharanpur जनपद के देवबंद में कोतवाली क्षेत्र के Korwan गांव में पति-पत्नी के झगड़े में डेढ़ वर्षीय बच्चे की जान चली गई। बदहवास हालत में महिला पति को कमरे में बंद कर बच्चे के शव को लेकर घर से छह किलोमीटर दूर एक खेत में पहुंची।
जहां उसने शव को गड्ढा खोद कर जमीन में दबा दिया। जिसे बाद में Police ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Korwan गांव निवासी Rahul Kumar की पत्नी Indu के साथ आए दिन किसी न किसी बात को लेकर तकरार रहती है। कुछ दिनों से Indu मायके जाने को कह रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती थी। बीती रात्रि भी दोनों के बीच इसी को लेकर कहासुनी हुई।
वहीं, सुबह Indu ने फिर से मायके जाने की बात कही। वह डेढ़ वर्षीय बेटे Vedans को लेकर जाने लगी। जिस पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। Rahul Vedans को ले जाने का विरोध कर रहा था। इसी दौरान खींचातानी में मासूम जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे Indu बदहवास हालत में हो गई। वह पति को कमरे में बंद कर बच्चे के शव को लेकर घर से चली गई। बाद में उसने स्वयं फोन कर Police को घटना की बाबत जानकारी दी।
इस संबंध में CEO Ashok सिसौदिया ने बताया कि महिला ने बच्चे के शव को घर से करीब छह किलोमीटर दूर एक खेत में गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया हुआ था। जिसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। मायके जाने को लेकर सवेरे दोनों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई। जिसमें मासूम की जमीन पर गिरने से मौत हो गई।
इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि Indu ने तहरीर दी है। जिसमें उसने बच्चे की मौत के लिए पति Rahul को दोषी ठहराया है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए Rahul को जेल भेज दिया गया है।
ढाई वर्ष पूर्व हुई थी शादी
Rahul एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है। जिसकी करीब ढाई वर्ष पूर्व दौलतपुर गांव निवासी Indu के साथ शादी हुई थी। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन कहासुनी होती रहती थी।