अंबाला कैंट में दंपती किराये के मकान में चला रहे थे sex racket , यूपी-पंजाब की 2 युवतियां पकड़ीं
Mhara Hariyana News, Ambala।
हरियाणा के अंबाला कैंट में चल रहे एक और sex racket का पर्दाफाश हुआ है। दंपती पूजा विहार में किराए के मकान में वेश्यावृत्ति का धंधा कर रहे थे। Police ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ मौके से यूपी और पंजाब की 2 युवतियों को भी हिरासत में लिया है। महेश नगर थाना Police मामले की जांच में जुटी है।
Police के मुताबिक, पूजा विहार अंबाला कैंट में तरुण अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में sex racket चला रहा था। तरुण ने यूपी और पंजाब की 2 युवतियों को भी रखा हुआ था।
Police को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो एक फर्जी ग्राहक बनाया और 500 रुपए देकर तरुण के पास भेजा। यहां डील होने के बाद फर्जी ग्राहक ने महेश नगर थाना प्रभारी को मिस कॉल की। इसी बीच, Police टीम ने तुरंत रेड की।
आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी
DSP अनिल कुमार ने बताया कि दंपती पूजा विहार में किराए पर रहते थे और दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति कराते थे। मौके से पूजा विहार निवासी तरुण व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही फर्जी ग्राहक द्वारा दिए गए 500 रुपए भी बरामद कर लिए हैं, दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि 21 मार्च को भी Police ने न्यू दयाल बाग में मां-बेटियों द्वारा चलाए जा रहे sex racket का पर्दाफाश किया था।
अंबाला में sex racket का पर्दाफाश:मां-बेटियां चला रही थी; पंजाब, यूपी और नेपाल की 8 युवतियां गिरफ्तार, एक फरार
हरियाणा के अंबाला कैंट में Police ने मां-बेटियों द्वारा अपने मकान में चलाया जा रहा sex racket का पर्दाफाश किया है। Police ने न्यू दयाल बाग कॉलोनी में रेड कर मां-बेटियों और दलाल के अलावा धंधे में संलिप्त 8 युवतियों को मौके से पकड़ा है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान एक महिला मौके से फरार हो गई।