जानलेवा सेल्फी : सेल्फी लेने 20 फीट ऊंची कॉलेज की छत पर दोस्तों के साथ चढ़ा, पैर फिसलने से गिरकर मौत
 

 

Mhara Hariyana News, Bilaspur
बिलासपुर के विज्ञान कॉलेज की छत से गिरकर एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। छात्र अपने दोस्तों के साथ वीडियो बनाने व सेल्फी लेने के चक्कर में छत पर गया था। 
उसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिरा और सिर में चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से पहले का वीडियो भी सामने आया है मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के सरखो का रहने वाला आशुतोष साव पिता रविशंकर (22) सरकंडा स्थित कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह अशोक नगर में किराए में कमरा लेकर रहता था। 
शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ कॉलेज गया था, कॉलेज में क्लासेस नहीं थी। इसके चलते वह दोस्तों के साथ मस्ती करने लगा। 

मोबाइल में बना रहे थे वीडियो
बताया जा रहा है कि शाम करीब पांच बजे कॉलेज कैंपस में घूमते हुए आशुतोष अपने दोस्तों के साथ मोबाइल में वीडियो बनाने के लिए छत में चढ़ गया। कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़कर वह वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। 
उसके साथ उसके चार दोस्त भी थे। इसी दौरान जब छत की बगल में बने छज्जे पर वह चढ़ा तो उसका पैर फिसल गया और वह एक सीधे नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

साथी बोले-हल्का है तू..
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दूसरे छात्र ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि तेरे वजन से यह नहीं टूटेगा ( छात्र छज्जे पर खड़ा था) हल्का है तू। छात्र भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि इसमें से अभी आगे कूदेंगे। इसके बाद यह हादसा हो जाता है।

सिर में चोट की वजह से मौत
पुलिस के अनुसार छात्र आशुतोष और उसके दोस्त छत पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। इस दौरान आशुतोष उछलने की कोशिश कर रहा था तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया जिस जगह से वह नीचे गिरा।
 उस छत की ऊंचाई मात्र 20 फीट है। लेकिन, अचानक गिरने से वह संभल नहीं पाया और उसके सिर में चोट लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्रों से बातचीत करने के बाद मृतक छात्र के परिजन को इस घटना की जानकारी दी, खबर मिलते ही परिजन बिलासपुर पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।