फरीदकोट में पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या: गली में बेंच पर बैठने को हुए विवाद में बीच बचाव करने गया था नौजवान

 

Mhara Hariyana News, Faridkot : फरीदकोट की स्थानीय ड्रीम सिटी में शुक्रवार रात को एक घर के बाहर बेंच पर बैठने को लेकर झगड़े में ASI के बेटे की हत्या कर दी गई। युवक बीच बचाव करने आया था। मृतक की पहचान ड्रीम सिटी निवासी Tejinder Singh के रूप में हुई। 
इस विवाद में हत्या के मुख्य आरोपी को भी गंभीर चोटें लगी है और दूसरे पक्ष के 5 अन्य भी घायल हुए है जिन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

मृतक के पिता Baldev Singh के बयान पर थाना सिटी पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप उर्फ बोनी व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अस्पताल में दाखिल मुख्य आरोपी की निगरानी में पुलिस तैनात कर दी है।

पुलिस को दिए बयान में पंजाब पुलिस की 6, आईआरबी बटालियन में तैनात ASI Baldev Singh ने बताया कि वह पिछले 5-6 साल से अपने परिवार के साथ ड्री सिटी में रहा है। उसका छोटा बेटा Tejinder Singh भी उनके साथ रहता था। उनके घर के बाहर गली में एक बेंच रखा हुआ है जिसपर अक्सर ही कालोनी के लोग बैठ जाते है। 

पांच अक्तूबर को इस बेंच पर लखविंदर सिंह सोढ़ी के बेटे अर्शदीप सिंह व जसनदीप सिंह बैठे थे जिन्हें उनके घर के पास रहने वाले संदीप उर्फ बोनी ने उठा दिया था। 6 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे बोनी ने लखविंदर सिंह के दोनों बेटों को फिर रोका और आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे। इस दौरान बलदेव के बेटे Tejinder Singh ने बीच बचाव करना चाहा तो बोनी व उसके अज्ञात साथी उसी पर टूट पड़े।

इस दौरान लखविंदर सिंह व उसकी माता भी वहां पहुंच गए। आरोपियों ने लखविंदर सिंह, उसकी माता, दोनों बेटों के अलावा Tejinder Singh व मोहित कक्कड़ पर तेजधार हथियारों व बेसबाल से हमला कर दिया और उनके शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।

सभी घायलों को मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां डॉक्टर ने Tejinder Singh को मृत घोषित कर दिया। थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर गुलजिंदरपाल सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस ने Baldev Singh के बयान पर आरोपी संदीप उर्फ बोनी व अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।