गाजियाबाद में तहसील में चैंबर में घुसकर दो बदमाशों ने की Advocate की गोली मारकर हत्या

 

Mhara Hariyana News, Ghaziabad 
उत्तर प्रदेश के Ghaziabad जिले में तहसील परिसर में Advocate को गोली मार दी। जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त Advocate खाना खा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, Ghaziabad के सिहानी गेट थाना इलाके में तहसील के चेंबर नंबर 95 घुसकर नकाबपोश दो बदमाशों ने Advocate मनोज चौधरी (38) के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। उस समय मनोज अपने साथी मुनेश त्यागी के साथ खाना खा रहे थे। 

घटना दो बजे की है। नकाबपोश बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए। चैंबर दुहाई निवासी बैनामा लेखक मुनेश त्यागी का है। मनोज गोविंदपुरम के रहने वाले थे। मनोज तहसील बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य रह चुके थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल समेत पुलिस बल मौजूद है।