हेड Constable और Constable रिश्वत लेते गिरफ्तार, चोरी के मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में मांगे 30 हजार रुपए

 

Mhara Hariyana News, Churu
ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए साहवा पुलिस थाने के हेड Constable और Constable को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

चूरू ACB की टीम ने शनिवार देर शाम रिश्वत लेते हुए साहवा पुलिस थाने के हेड Constable और Constable को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने साहवा में चोरी के मामले में एक व्यक्ति को आरोपी नहीं बनाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

चुरू ACB के डीएसपी शबीर अहमद और सीआई महेन्द्र कुमार चावला ने बताया कि सिरसा निवासी अमित कुमार स्वामी ने शनिवार सुबह ACB ऑफिस में शिकायत की। जिसमें बताया कि साहवा पुलिस थाना में दर्ज एक चोरी के मामले में उसके भाई अमनदीप को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई। 
जांच अधिकारी हेड Constable श्रवण कुमार ने अमनदीप को चोरी के मामले में आरोपी नहीं बनाने और पुलिस हिरासत से छोड़ने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। बाद में 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। जो सही पाया गया।

चाय की दुकान पर पीड़ित ने दी 30 हजार की रिश्वत
शनिवार देर शाम साहवा पुलिस थाना के पास स्थित चाय की दुकान पर पीड़ित ने 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि हेड Constable श्रवण कुमार को दी। जिसने वह रिश्वत के रुपए साहवा थाने के ही Constable सतपाल को दे दिए। 
Constable सतपाल ने रिश्वत के 30 हजार रुपए लेकर पास में बने मकान के आंगन में पत्थरों के नीचे छिपा दिए। मौके पर पहले से तैनात ACB की टीम ने रिश्वत के रुपए सहित दोनों रिश्वतखोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में ACB के डीएसपी शबीर अहमद के नेतृत्व में सीआई महेन्द्र कुमार चावला, एएसआई गिरधारी सिंह, Constable राजपाल, दीपेश कुमार, रिपेन्द्र, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश शामिल थे।